कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि मानसून अपने पश्चिमी सिरे पर सामान्य और निर्धारित दिशा की ओर बढ़ रहा है। वहीं मानसून अपने पूर्वी छोर पर हिमालय के निचले इलाकों के नजदीक पहुंच गया है। आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण और दक्षिण पश्चिम से उठने वाली हवाएं अगले चार दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ेंगी।

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश के आसार

इसके असर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के उत्तरी इलाके, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 11 और 12 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 से 12 जुलाई, बिहार में 10 और 11 जुलाई, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं 09 से 11 जुलाई को भारी बारिश होगी।

यूपी-बिहार और बंगाल में मूसलाधार के साथ बिजली

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-पानी और गरज-चमक के आसार बन रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, असम और मेघालय से लगे इलाकों में आंधी-पानी के साथ गरज-चमक की संभावना बन रही है। इन इलाकों में बिजली चकने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है।

National News inextlive from India News Desk