कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देश के पश्चिम उत्तर भाग यानी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के इलाकों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। इन इलाकों में लू चलने के आसार बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान तेज रहेगा और लू चलने की आशंका है।

पूर्वोत्तर में आंधी-पानी के साथ बारिश
मौसम विभाग ने चेताया है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी-पानी के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार भी है।

National News inextlive from India News Desk