कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कोंकण और गोवा में भारी बारिश होगी। वहीं उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में असम और मेघालय के कुछ इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। इसी प्रकार पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल में हिमालय के निचले इलाकों और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। मध्य भारत में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तथा पश्चिम में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाके भी भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।

मौसम : उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश,खुशनुमा बना रहेगा दिल्ली एनसीआर और यूपी

अरब सागर के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके अरब सागर से लगे तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा है कि इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे अरब सागर से लगे उत्तर, मध्य और दक्षिण पश्चिम इलाके प्रभावित रहेंगे। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाके शामिल हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में पूर्व मध्य और उससे जुड़े इलाकों में भी मछुआरों को चेतावनी जारी करके समुद्र में मछली पकड़ने न जाने की चेतावनी जारी की गई है।

National News inextlive from India News Desk