देहरादून (एएनआई)। भाजपा उत्तराखंड अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बात करते हुए, गोपेश्वर में रहने वाले मदन कौशिक ने कहा, "उत्तराखंड बीजेपी में सब ठीक है। कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज पर हरक सिंह रावत नाराज थे लेकिन कैबिनेट की मंजूरी के बाद, वह अब परेशान नहीं हैं।" सबकुछ सामान्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी फोन पर बात हुई है।
खबर थी कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के संपर्क में
इससे पहले, कांग्रेस ने कहा था कि उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस के संपर्क में हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा था कि उनके पार्टी में शामिल होने की संभावना है सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने हाल के दिनों में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के साथ कई बैठकें की हैं। वहीं इन खबरों के बाद बीजेपी में हलचल बढ़ गई थी। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे मामले में बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk