डीलरों को नुकसान हो रहा

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 12 जुलाई को 24 घंटे के लिए सूबे के 2400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस दिन डीलर पेट्रोल-डीजल उठाव का भी बहिष्कार करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ई. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि बंदी डीलर मार्जिन, डेली प्राइस मैकेनिज्म, होम डिलीवरी आदि मसलों पर पेट्रोलियम मंत्रालय की मनमानी के खिलाफ है। ट्रेड हित में कई बार अनुरोध करने के बाद भी मंत्रालय एक पक्षीय फैसला ले रहा है। इससे डीलरों को नुकसान हो रहा है।

खामियाजा उठाना पड़ रहा

प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों (आइओसी, बीपीसीएल तथा एचपीसी) ने 16 जून से डायनॉमिक प्राइसिंग सिस्टम डीलरों और इससे संबंधित संगठनों को बगैर विश्वास में लिए लागू कर दिया। इसका खामियाजा यह उठाना पड़ रहा है कि 20 फीसद पेट्रोल पंप ही इस विधि से खुद को अपडेट कर पाए हैं। इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है।

GST रेट फाइंडर ऐप हुई लॉन्च, करिए डाउनलोड और कहीं भी जानिए जीएसटी के सही रेट्स

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk