- सीएसजेएमयू के 34वें कन्वोकेशन की तैयारियां पूरी, डिग्री लेने वाले सभी स्टूडेंट्स कुर्ता पायजामा पहनकर आएंगे

- टोटल 74 मेडले दिए जाएंगे, 15 रिसर्च स्कॉलर को मिलेगी पीएचडी की डिग्री, पीएम के योग गुरु को मिलेगी मानद् उपाधि

KANPUR: वेडनेसडे को होने जा रहे सीएसजेएमयू के 34वें कन्वोकेशन में करीब पांच हजार स्टूडेंट्स को डिग्री देने की तैयारी की गई है। इनमें 1426 स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी कैम्पस के हैं जबकि 3500 स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेजों से हैं। जिन मेरीटोरियस को मेडल मिलेंगे वो डिग्री लेने के बाद डायस पर जाएंगे। जिसके बाद उन्हें चांसलर गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज के साथ वीसी गोल्ड व स्पांसर मेडल दिए जाएंगे। कन्वोकेशन 11 सिंतबर वेडनेसडे को यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता गवर्नर आनंदी बेन पटेल करेंगी। दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स कुर्ता पैजामा पहनेंगे। यह जानकारी वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने दी।

प्रो। एनके गांगुली चीफ गेस्ट

समारोह में सभी डीन, चीफ गेस्ट, गवर्नर, स्पेशल गेस्ट, वीसी, रजिस्ट्रार शोभायात्रा के रूप में ऑडिटोरियम में प्रवेश करेंगे। ऑडिटोरियम में शोभायात्रा प्रवेश करेगी तो संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा। स्कूली बच्चे पुष्प वर्षा करेंगे। हालांकि इस बार शोभायात्रा बिना बैंड बाजा के आएगी। समारोह के चीफ गेस्ट पद्मभूषण प्रो। एनके गांगुली होंगे। प्रो। गांगुली को सीएसजेएमयू में 21वें दीक्षांत समारोह में मानद् उपाधि प्रदान की गई थी। इस बार दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी के योग गुरु पद्मश्री प्रो। डॉ। एचआर नागेन्द्र को मानद् उपाधि प्रदान की जाएगी।

स्वीमिंग पूल का लोकार्पण भी

सीएसजेएमयू के दीक्षांत समारोह में 74 मेडल मेरीटोरियस स्टूडेंट्स को प्रदान किए जाएंगे। डीएवी की फाइन आ‌र्ट्स डिपार्टमेंट के मेधावी आदेश कुमार को चांसलर गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज व वीसी गोल्ड मेडले दिया जाएगा। म्यूजिक की स्टूडेंट कृति गुप्ता को चांसलर सिल्वर मेडल दिया जाएगा। गवर्नर आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह के पहले स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करेंगी। समारोह में स्टेट हायर एजूकेशन मिनिस्टर नीलिमा कटियार शिरकत करेंगी। चीफ गेस्ट डॉ। गांगुली व एजूकेशन मिनिस्टर नीलिमा कटियार यूनिवर्सिटी की एल्युमिनाई हैं।

---------------------

11 सितम्बर को आयोजित होगा सीएसजेएमयू का 34वां दीक्षांत समारोह

1426 स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी कैम्पस के जिन्हें दी जाएगी समारोह में डिग्री

3500 के करीब छात्र कैम्पस के बाहर के अन्य कॉलेजों के

74 मेडल भी दिए जाएंगे मेरीटोरियस को

15 रिसर्च स्कॉलर्स को दी जाएगी पीएचडी की डिग्री