prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: करोड़ों रुपये खर्च करके कुंभ से पहले रिकॉर्ड समय में तैयार हुए इलाहाबाद एयरपोर्ट पर 10 मार्च के बाद फ्लाइट्स का 'सूखा' पड़ने जा रहा है। विंटर शेड्यूल में 30 मार्च तक के फ्लाइट्स अवेलेबल कराने वाले एयर इंडिया ने अपने तीन फ्लाइट्स का शेड्यूल पुट बैक कर दिया है। इसका नतीजा होगा कि 10 के बाद इलाहाबाद एयरपोर्ट से सिर्फ दो फ्लाइट ही उड़ान भरेंगी। इसके बाद की उड़ानों की बुकिंग बंद हो चुकी है। नई उड़ान के लिए किसी कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक सम्पर्क भी नहीं किया है।

कुंभ के दौरान 45000 ने किया सफर
कुंभ के दौरान इलाहाबाद एयरपोर्ट से देश के प्रमुख महानगर जुड़ गये थे। जून से फरवरी लास्ट तक करीब 45 हजार लोगों ने हवाई सफर किया। फिलहाल तक इलाहाबाद एयरपोर्ट से रोजाना दस फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। दस मार्च के बाद तीन शहरों की उड़ान बंद हो जाएगी। फ्लाइट्स के बंद होने का झटका 3 मार्च से ही लग जायेगा। फिलहाल तीन उड़ानों की संख्या इस दिन घटकर दो हो जायेगी। स्पाइसजेट से भी अपना शेड्यूल आगे नहीं बढ़ाया तो दिल्ली के लिए पहले की तरह सिर्फ एक फ्लाइट रह जायेगी।

कुंभ से पहले जारी शेड्यूल

- एयर इंडिया ने 13 जनवरी से नई दिल्ली से इलाहाबाद और इलाहाबाद से कोलकाता व अहमदाबाद की फ्लाइट बस शुरू की थी

- तब इसका संचालन 30 मार्च तक करने का फैसला लिया गया था

- एयर इंडिया ने अपने शेड्यूल को रिवाइज कर दिया है। इसके अनुसार फ्लाइट्स 10 मार्च तक ही उड़ेंगी

- टिकट बुकिंग में 10 मार्च के बाद नो कोलकाला और अहमदाबाद के लिए नो फ्लाइट अवेलेबल बताने लगा है

- अभी तक इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए सप्ताह में पांच दिन तीन फ्लाइट अवेलेबल है।

- तीन मार्च के बाद नई दिल्ली के लिए दो फ्लाइट ही अवेलेबल होंगी।

- इसमें पहले से चल रही एयर इंडिया की फ्लाइट और छह जनवरी से शुरू हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट शामिल है

- स्पाइसजेट ने भी अभी तक 30 मार्च तक ही विंटर का शेड्यूल जारी किया है।

- 30 मार्च के बाद समर शेड्यूल में पता चलेगा कि यह फ्लाइट कांटीन्यू रहेगी या बंद हो जायेगी

सरकार ने किया था दावा

- बम्हरौली में नए बने एयरपोर्ट से देश के 13 महानगरों से कनेक्ट किया जायेगा

- कहा गया था कि कुंभ मेला से पहले इलाहाबाद एयरपोर्ट से मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून, पूणे, रायपुर, लखनऊ, पटना, इंदौर, नागपुर, बेंगलुरू से जुड़ जाएगा।

- इलाहाबाद एयरपोर्ट कुंभ तक केवल लखनऊ, पटना, इंदौर, नागपुर, बेंगलुरू, कोलकाता और अहमदाबाद से ही जुड़ सका।

- मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, पूणे, रायपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं शुरू हो सकी।

एयर इंडिया की नई दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट 10 मार्च के बाद इलाहाबाद एयरपोर्ट से अवेलेबल नहीं होगी। अभी किसी और शहर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने के लिए किसी और एयरलाइंस ने संपर्क नहीं किया है।
-सुनील यादव, डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट