पेशी पर आए थे सोरांव के आदर्श जनता इंटर कॉलेज में टीचर की पिटाई करने वाले आधा दर्जन आरोपी

दूसरे दिन पुलिस प्रोटेक्शन में चली आदर्श जनता इंटर कॉलेज में क्लास

PRAYAGRAJ: शिक्षकों के गुनहगारों को गुरुवार को कचहरी परिसर में लोगों ने जमकर धुन दिया। यह पूरा वाकया उस वक्त हुआ जब सोरांव पुलिस गिरफ्तार छह आरोपियों को लेकर एजीएम कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों को कहीं से भनक लग गई कि यह छह सोरांव में टीचरों पर हुए हमले के आरोपी हैं। इतना सुनते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपियों को जमकर धुना। मौके पर मौजूद पुलिस जब मामले को संभालने में नाकाम रही तो चार अन्य थानों की फोर्स भी बुलाई गई। वहीं गुरुवार को पुलिस प्रोटेक्शन के बीच टीचर्स ने आदर्श जनता इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ाया।

तीन को ज्यादा पड़ी मार

मंगलवार को हेल्थ चेकअप कैंप के कुछ तथाकथित छात्रों ने गर्ल स्टूडेंट्स से बदतमीजी की थी। इस दौरान टीचर शिवबाबू ने उन्हें मना किया था तो उन्हें स्कूल में जाकर बुरी तरह से पीटा था। मामले में एक दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इसमें से छह को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इन्हीं छह को लेकर पुलिस टीम गुरुवार को जिला कचहरी पहुंची थी। यहां जब लोगों को इन आरोपियों की करतूत पता चली तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सूत्रों के मुताबिक तीन आरोपियों, रमेश, संजय और वीरेंद्र को ज्यादा चोटें आई हैं।