-जिले के दोनों लोक सभा सांसद के घर पर जुटे कर्मचारी व शिक्षक

-राज्य सभा सांसद रेवती रमण सिंह के आवास के घर किया उपवास

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा / एनएमओपीएस के केंद्रीय नेतृत्व के की ओर से जिला संयोजक सुरेश यादव के नेतृत्व में जिले के दोनों लोक सभा सांसदों श्यामाचरण गुप्ता व जिला महामंत्री कमल सिंह के नेतृत्व में सांसद नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल जी के आवास के बाहर एकत्र होकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने उपवास किया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। वहीं जिला संयोजक (महिला प्रकोष्ठ) नीलम सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों व शिक्षकों ने राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के आवास पर पहुंचकर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उपवास किया और ज्ञापन सौंपा।

पुरानी पेंशन की बहाली है मान की लड़ाई

सांसदों के आवास के बाहर उपवास पर बैठे कर्मचारियों, शिक्षकों को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 हरि प्रकाश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के मान, सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है, इसे हम लेकर ही रहेंगे, उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को प्रस्तावित दिल्ली में संसद मार्च के कार्यक्रम में भी सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि आज जो पेंशन की आवाज देश भर में गूंज रही है वह अटेवा के संघर्ष का परिणाम है । जब देश में एक देश एक टैक्स लागू किया जा सकता है , तो पूरे देश में पेंशन एक समान भी होना चाहिए। इस मौके पर जिला संयोजक सुरेश यादव ने अटेवा जिला कार्यकारिणी की ओर से बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया।