- महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

<- महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: लोगों से ठगी करने वाले गैंग ने स्टाइल चेंज कर दिया है। अभी तक खाते के नंबर आदि पूछ रहे ठग अब टॉवर के नाम भी लोगों को शिकार बनाने लगे हैं। कर्नलगंज थाने में शनिवार रात एक ऐसा ही मामला दर्ज हुआ। जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर एक महिला से दो लाख रुपये ठग लिए गए। अब महिला ठगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भटक रही है।

शातिर ने नहीं बताया अपना नाम

कर्नलगंज एरिया स्थित कटरा मछली बाजार एमआईजी-क् निवासी शीतल दुबे ने पुलिस को तहरीर दिया। बताया कि पिछले कई दिनों से उनके मोबाइल पर कॉल आ रही थी। कॉल करने वाली महिला ने उनसे कहा कि मछली शहर जौनपुर के जंघई जरौना में तुम्हारी जमीन है। हमारी मोबाइल कंपनी उस पर टॉवर लगाना चाहती है। इसके लिए आप की अनुमति चाहिये। यह कहते हुए फ्राड महिला ने उनसे जमीन के कागजात व फोटो आदि मांगे। वाट्सएप पर पीडि़त शीतल ने फ्राड महिला को सारे डाक्यूमेंट भेज दिये। इसके बाद ठग समझ गए कि महिला उनके बुने गए लालच के जाल में फंस चुकी है। कॉल करने वाले लोग कई किस्तों में कागजात कम्प्लीट करने आदि के नाम पर दो लाख रुपये अपने खाते में मंगवा लिये। इसके बाद जब पीडि़त महिला ने टॉवर लगाने की बात की तो वह तीस हजार रुपये की और डिमांड करने लगे।

मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। केस साइबर सेल को ट्रांसफर किया जाएगा।

अरुण कुमार त्यागी

इंस्पेक्टर, कर्नलगंज