-पतंजलि ऋषिकुल में पुत्रोहं पृथिव्या: एवं हॉरमनी विद नेचर में बच्चों ने दी मोहक प्रस्तुतियां

-चीफ गेस्ट रहीं क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई प्रयागराज श्वेता अरोड़ा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पतंजलि ऋषिकुल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव पुत्रोहं पृथिव्या: एवं हॉरमनी विद नेचर का आयोजन हुआ। चीफ गेस्ट क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई प्रयागराज श्वेता अरोड़ा, निदेशक एमएनएनआईटी प्रो। राजीव त्रिपाठी तथा विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष पतंजलि ऋषिकुल रवीन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह ने गेस्ट्स का वेलकम और लास्ट में सहयोग के लिए बच्चों के पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया।

भूमि मंगलम, वायु मंगलम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत ओम मंगलमसांग पर डांस परफारमेंस से हुई। अर्थ प्रॉमिस सांग, माइम परफारमेंस के जरिए बच्चों ने वृक्षों में प्राण व संवेदनशीलता का बोध कराया। मिट्टी की सुगंध गीत के जरिये नेचर को प्रस्तुत किया गया। कव्वाली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश बच्चों ने दिया। स्कूल बैंड परफारमेंस शानदार रही। दूसरे सत्र में छोटी क्लास के बच्चों ने हारमनी विद नेचर थीम पर साथ डांस और सांग परफॉर्म किया। स्कूल की उपाध्यक्ष डॉ। कृष्णा गुप्ता, कोआर्डिनेटर अंजू खालसा, अनुपमा द्विवेदी, प्रज्ञोदया की अध्यक्ष रविन्दर बिरदी, गंगागुरुकुलम की प्रिंसिपल अल्पना डे, सचिव पतंजलि ऋषिकुल यशोवर्धन गुप्ता, रेखा वैद्य, किरन कोचर, रागिनी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।