-एसएससी ने घोषित किया जूनियर हिंदी अनुवादक टियर-2 परीक्षा शिड्यूल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने शुक्रवार को जूनियर हिंदी अनुवादक टियर-2 परीक्षा का शिड्यूल घोषित कर दिया। एसएससी की ओर से जारी शिड्यूल के मुताबिक परीक्षा 16 फरवरी से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जूनियर हिंदी अनुवाद टियर 2 परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। परीक्षा में देश भर से 1977 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्र में शामिल होंगे 588 अभ्यर्थी

एसएससी की ओर से आयोजित होने वाली जूनियर हिंदी अनुवादक टियर-2 परीक्षा के दौरान मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले यूपी व बिहार के 588 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रयागराज में दो केंद्रों पर कराई जाएगी। एसएससी की ओर से मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत प्रयागराज सिटी में जीजीआईसी व स्वामी विवेकानंद विद्या आश्रम को सेंटर बनाया गया है। अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से परीक्षा की सूचना दी जा चुकी है। साथ ही एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड मेल आइडी पर भेज दिए गए हैं। समानांतर एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हैं। जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला। वह वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।