CMP डॉट पुल पर काम के चलते चार दिन से बंद था रास्ता

ALLAHABAD: शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शहर के लोगों को सीएमपी डॉट पुल पर लगने वाले जाम से निजात मिल गई। यहां पर रेलवे द्वारा एक मई से नई रेलवे लाइन बिछाने के चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला ने बताया कि इस अंडर ब्रिज में बिजली विभाग के 33केवी की लाइनों में पाइप लाइन होने के कारण निर्माण कार्य में कठिनाई आ रही थी। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।

काम मिला अधूरा

शुक्रवार को एडीएम सिटी ने गंगा प्रदूषण, जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि चार दिन के ब्लॉक के बावजूद पुल चौड़ीकरण का काम पूरा नही हो पाया है। कुछ मशीने सड़क पर खड़ी थी जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। रेलवे अधिकारियों ने प्रशासन से वार्ता के बाद मशीनों को दोपहर में हटा लिया और यातायात के लिए सड़क खोल दी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई लाइन बिछाने के लिए तीस जून से पहले अल्लापुर, सोहबतियाबाग, बैरहना, सीएमपी डिग्री कॉलेज, रामबाग जीआईसी कॉलेज मार्ग पर यातायात ब्लॉक किया जाएगा। इसके लिए वह नया प्लान प्रस्तुत करेंगे।