-24 घंटे में सामने आए दो नए केस, कालिंदीपुरम क्वारंटीन सेंटर में मेजा की महिला की मौत

PRAYAGRAJ: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में फिर से दो केस सामने आए हैं। वहीं कालिंदीपुरम क्वारंटीन सेंटर में एक अन्य कोरोना संदिग्ध की मौत से खलबली मच गई है। बताया जाता है कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे एसआरएन इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मेजा की रहने वाली यह महिला मुंबई से लौटी थी।

कुछ दिन पहले मुंबई से लौटी थी महिला

मेजा की रहने वाली रीता यादव कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटी थी। इसके बाद 23 मई को उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया था। यहां 24 मई को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस से उसे तत्काल एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि रीता यादव के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आ सकी थी।

रीता यादव की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

-डॉ। ऋषि सहाय

कोरोना नोडल अधिकारी

--------