-लोक सेवा आयोग पर जुटे प्रतियोगियों ने जमकर की नारेबाजी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग में आरक्षण के पुरानी व्यवस्था की मांग को लेकर प्रतियोगियों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। आरक्षण का नियम बदले जाने के विरोध में पहुंचे प्रतियोगियों आयोग के गेट नम्बर पर तीन पर जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर आरक्षण की पुरानी व्यवस्था लागू नहीं की गई तो प्रतियोगी आर-पार की लड़ाई के लिए आंदोलन करेंगे। कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने छूट का लाभ लेने, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के बराबर या उसके अधिक अंक होने पर आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों अनारक्षित श्रेणी में नहीं रखने का निर्णय लिया है। आरक्षण समर्थक इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

आयोग का निर्णय आरक्षण कैटेगरी के प्रतियोगियों का विरोधी

लोक सेवा आयोग पर आरक्षण की पुरानी व्यवस्था के समर्थन में पहुंचे प्रतियोगियों ने आयोग के निर्णय को ओबीसी, एससी, एसटी विरोधी बताया। इस दौरान प्रतियोगियों ने कहा कि बदले नियम के विरोध में उनका आंदोलन निरंतर मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। आयोग अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसके चलते उक्त मार्ग पर काफी देर तक आवागमन रुका रहा। प्रदर्शन में दिनेश चौधरी, राकेश कुमार, चंद्रशेखर, उदय प्रकाश, अखिलेश यादव, अरविंद सरोज यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।