-डिप्टी सीएम ने किया मेले का शुभारंभ, दर्शन श्रृंगवेरपुर धाम नामक पुस्तक का विमोचन

PRAYAGRAJ: डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विश्व शांति को समर्पित 30वें रामायण मेला का उद्घाटन किया। गंगा पूजन व आरती के बाद दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया गया। डिप्टी सीएम ने 'दर्शन श्रृंग्वेरपुर धाम' नामक स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

मेले को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में श्रृंग्वेरपुर धाम का अपना बड़ा महत्व है। हमारा प्रयास होगा कि इस मेले को राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले। हमारी सरकार प्रयाग और श्रृंग्वेरपुर धाम के विकास के प्रतिबद्ध है। तीर्थयात्रियों के इस धाम में आने से इस क्षेत्र की पहचान पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ेगी। इसका लाभ यहां पर निवास करने वाले आम नागरिकों को होगा। उन्होंने श्रृंग्वेरपुर धाम के घाट के बगल में स्थित अंतिम संस्कार स्थल में गंदगी देखकर अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि यहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में सांसद केशरीदेवी पटेल, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, रामायण मेला आयोजन अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय व पूर्व सूचना अधिकारी जेएन यादव सहित साधु संत उपस्थित रहे।