-बेटे व पत्नी की हत्या कर सुसाइड करने वाले फॉलोवर केस की घटना स्थल पर पहुंचकर की तहकीकात

-कैश वैन में हुई डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी का अभी तक खुलासा नहीं होने पर जताई नाराजगी

PRAYAGRAJ: बेटे और पत्‍‌नी की हत्या कर फालोवर द्वारा किए गए सुसाइड के तीसरे दिन बुधवार को डीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ एचसी अवस्थी ने पुलिस लाइन स्थित कॉलोनी के मकान नम्बर 291 में पहुंचकर केस का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही डिस्ट्रिक में क्राइम को लेकर पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने एसएसपी सहित अन्य आफिसर्स को क्राइम कंट्रोल व अपराधियों की गिरफ्तारी में सक्रियता लाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों के साथ की समीक्षा

पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ ने बुधवार को भी अधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद वह एसएसपी कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। इस बीच वे उस टाइप-6 की कॉलोनी में भी पहुंचे जहां फालोवर ने बेटे व पत्‍‌नी की हत्या कर खुद सुसाइड कर लिया था। मकान नम्बर 291 बाहर से लॉक था। लिहाजा वह कॉलोनी के दूसरे फ्लोर पर जाने वाली मुख्य सीढ़ी के अतिरिक्त कौन से रास्ते हैं, इस बात की भी जांच की। इसके बाद वह कैश वैन में हुई डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी सहित तमाम घटनाओं का खुलासा न होने पर नाराजगी भी जताई।