3100 कुल सफाई कर्मचारी काम कर रहे प्रयागराज में

05 जोन में डिवाइड की गई है पूरे शहर की सफाई व्यवस्था

-शहर को सेनेटाइज करने में जुटे सफाई कर्मचारियों ने बयां किया अपना दर्द

-ग्लब्स, सेनेटाइजर तो दूर की बात, हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं मिला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 'साहब मैं भी इंसान हूं। मेरा भी अपना परिवार है। मुझे भी अपने जीवन की परवाह है। इसके बावजदू बिना प्रॉपर सफाई किट के मैं स्वच्छता की मुहिम में जुटा हुआ हूं.' यह कहना है उन सफाई कर्मचारियों का जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में जुटे हुए हैं। नगर निगम के 3100 कर्मचारी शहर को सेनेटाइज कर कोरोना रोकने की मुहिम में लगे हुए हैं। लेकिन उनके हाथों में न तो ग्लब्स हैं और न ही सफाई का कोई अन्य इंतजाम। ऐसे में इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में वह अक्सर खुद को बेबस महसूस करते हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के साथ बातचीत में इन सफाई कर्मचारियों ने कुछ इस तरह से अपना दर्द बयां किया।

मॉस्क तो दिया, लेकिन ग्लब्स सेनेटाइजर नहीं

-सिटी के विभिन्न एरिया में वर्क कर रहे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनको विभाग की ओर से मॉस्क दिया गया है

-लेकिन उन्हें ग्लब्स, सेनेटाइजर व साबुन आदि की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है।

-उन्होंने कहा कि अब हम आठ घंटे काम करने के बाद खुद को कैसे सेनेटाइज करें।

-इसको लेकर न तो विभाग न ही ठेकेदार की तरफ से कोई इंतजाम किया गया है।

लगे हुए हैं अधिकारी-कर्मचारी

-कोरोना वायरस के संक्रमण से शहरवासियों को बचाने के लिए सफाई कर्मचारियों से लेकर अधिकारी लगातार लगे हुए हैं।

-लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर कटरा जोन के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, रंजन श्रीवास्तव की ओर से एनाउंस किया गया।

-इसमें कहा गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को गंदगी, खाद्य आदि की प्राब्लम हो तो वह नोडल अधिकारी को सूचना दें।

-सूचना मिलते ही लोगों की खाने की समस्या को सॉल्व कर दिया जाएगा।

मास्क तो विभाग की ओर से दे दिया गया है। लेकिन ग्लब्स, सेनेटाइजर वगैरह का कोई इंतजाम नहीं है। इस वजह से सफाई के दौरान हमारे अंदर भी संक्रमण को लेकर खौफ बना रहता है।

-राजवंत कुमार, सफाई कर्मचारी

सुबह सात से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी होती है। इस दौरान खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं रहती है। हाथ धोने के लिए साबुन तक का इंतजाम विभाग की ओर से नहीं किया गया है।

-विनोद कुमार, सफाई कर्मचारी

हमको भी देश सेवा करने पर नाज है, लेकिन हमारा भी परिवार है। छोटे-छोटे बच्चे हैं। विभाग चाहिए कि हम सबको कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए किट की व्यवस्था की जाय।

-राजनाथ, सफाई नायक

पब्लिक को भी सफाई के प्रति अवेयर होना पड़ेगा। सफाई होने के बाद कूड़ा सड़क पर न फेंकें। अगर कोई प्रॉब्लम है तो नोडल अधिकारी को सूचना दें। मास्क, सेनेटाजर आदि की कमी हुई है। सूचना दे दी गई है। एक दो दिन भी सफाईकर्मियों को सफाई किट भी मिल जाएगी।

-रंजन श्रीवास्तव

सफाई एवं खाद्य निरीक्षक

नगर निगम, कटरा जोन