-हर किसी ने अपने घरों और बालकनी व छत से दीप और कैंडल से फैलाई रोशनी

-पीएम के आह्वान पर फिर दिखी अखंडता में एकता की शानदार झलक

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरा देश एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी भी देश के लोगों को एकजुट होकर विश्व में फैली इस महामारी से लड़ने के लिए लगातार एनकरेज कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की लाइटें बंद करके नौ मिनट के लिए घरों की बालकनी, मेन गेट और छत पर दीए, टार्च, कैंडिल और मोबाइल टार्च की रौशन जलाएं। पीएम की अपील का गवाह संगम नगरी भी बना। रविवार रात नौ बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी। इसके बाद पूरे शहर में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। हर तरफ से दीया, कैंडिल, टार्च की रौशनी का नजारा अलग ही प्रकाश के अलग ही उत्साह को प्रदर्शित करता दिखाई देता रहा।

नौ बजने के पहले शुरू हो गई तैयारी

-रविवार शाम से ही लोग अपने घरों की बालकनी, छत और मेन गेट के पास तैयारी में जुट गए।

-रात के नौ बजते ही घरों की सभी लाइटें बंद हो गई।

-इसके साथ ही दीपों की झिलमिलाती रौशन ने देखते ही देखते घर से आंगन तक रोशन हो उठा।

-पीएम की अपील का ऐसा असर की लोग पूरे उत्साह के साथ दीपों की रौशनी करने के साथ ही मां भारती के जयकारे भी लगाने लगे।

-नैनी के गंगोत्री नगर कालोनी में लोगों ने दीपों के साथ ही रौशनी फैलाने वाले गुब्बारे भी हवा में उड़ाए। जिससे रोशनी आसमान तक फैले।

-कुछ जगहों पर पटाखे भी जलाए गए और लोगों ने इसे दीवाली की तरह सेलिब्रेट किया।

-लोगों के घरों में मोबाइल पर मंत्रोच्चार की आवाज भी गूंजने लगी।