जरा सी प्रॉब्लम पर कोरोना का रोना लेकर पहुंच जा रहे हैं हॉस्पिटल

PRAYAGRAJ: कोरोना का रोना लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि हॉस्पिटल्स की ओपीडी में पेशेंट्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि सीएम और पीएम ने साफ तौर पर कहा है कि कॉमन ओपीडी बंदकर केवल इमरजेंसी और कोरोना संदिग्ध मरीज देखे जाएं। लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है। हॉस्पिटल्स में रोजाना सैकड़ों की संख्या में पेशेंट्स पहुंच रहे हैं।

पहुंच रहे दो से तीन सौ मरीज

एसआरएन हॉस्पटल में रोजाना दो से तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं।

ायह मरीज केवल कोरोना के शक को लेकर पहुंच रहे हैं।

-काल्विन और बेली हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीजों का आना हो रहा है।

हो सकते हैं संक्रमित

-डॉक्टर्स का कहना है कि इन्हीं मरीजों में से कोई कोरोना पेशेंट भी हो सकता है।

-जाने-अनजाने में लोग इनके संक्रमण का शिकार हो सकते हैं।

-बिना मास्क लगाए हॉस्पिटल कतई न आएं और दूसरों से दूरी रखें।

-ऐसा नहीं करने से वह अपने आपको खतरे में भी डाल सकते हैं।

फॉलो करें यह रूल्स

अगर अधिकबीमार हों तभी जाएं हॉस्पिटल

दूसरे मरीजों से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाएं।

ओपीडी के भीतर अपना नंबर आने पर ही जाएं।

पेशेंट के साथ अधिक परिजनों को ले जाने से बचें।

जो लोग वाकई बीमार हैं वही हॉस्पिटल आएं। केवल शक के आधार पर हॉस्पिटल आने से मरीजों को खतरा हो सकता है। इस समय खुद को सुरिक्षत रखने की जरूरत है।

-डॉ। एके श्रीवास्तव,

एसआईसी, एसआरएन हॉस्पिटल