-डिपार्टमेंट डेवलेपमेंट व डेटा साइंस पर एक्स‌र्ट्स करेंगे चर्चा

-आईआईआईटी में आठ नवम्बर से चलेगा पांच दिवसीय प्रोग्राम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आईआईआईटी के डेटा एनालिसिस लैबोरेट्री और अखिल भारतीय तकनीकि परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संकाय विकास एवं डाटा विज्ञान विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। आईआईआईटी कैंपस में होने जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में कई प्रदेशों में स्थित संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स शामिल होंगे। प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डॉ। मनीष कुमार ने बताया कि डेटा साइंस एक मल्टी डिसिप्लिन फील्ड है। यह डेटा से छिपे हुए ज्ञान और अन्तदर्ृष्टि को निकालने के लिए वैज्ञानिक तरीकों, एल्गोरिदम और सिस्टम्स का यूज करता है। कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईआईटी के निदेशक प्रो। पी नागभूषण करेंगे। वहीं पांच शीर्ष वक्ता डेटा साइंस के बारे में फैकल्टी मेंबर्स से सभी का परिचय कराएंगे।

डेटा साइंस के डिफरेंट मॉड्यूल पर होगी चर्चा

डेटा साइंस को लेकर हो रहे इस वर्कशॉप के दौरान पार्टिसिपेंट्स को साइंस की अवधारणा, सिद्धांत संभावना, सांख्यिकी (परिकल्पना और आविष्कार), बिग डेटा एल्गोरिदम, दत्त का दृश्य, रैखिक बीजगणित (क्षेत्र), मशीन लर्निंग-परिचय, वर्गीकरण और प्रतिगमन, डाटा सुरक्षा का परिचय, डीप लर्निंग का अवलोकन जैसे विषयों से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और एजुकेशनलिस्ट्स के बीच डेटा विज्ञान का प्रसार करना है। उन्होंने बताया कि डेटा प्रॉसेस और बिजनेस प्रॉसेस को बेहतर बनाने में डेटा साइंस कैसे यूज किया जा सकता है, इसकी साइंटिफिक अप्रोच डेवलप करनी है।