-दिल्ली मरकज में शामिल हुए तीन जमातियों में से एक कि रिपोर्ट आई पॉजिटिव

-कोटवा एट बनी के लेवल वन हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

PRAYAGRAJ: अभी तक कोरोना निगेटिव चल रहे प्रयागराज में रविवार रात पहला पॉजिटिव केस सामने आ गया। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से आए नौ जमातियों में से यह एक बताया जा रहा है। 33 वर्षीय इस शख्स का नाम इंदारू स्लिम्बस्ता है और वह इंडोनेशिया का मूल निवासी बताया जा रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उक्त शख्स को आनन-फानन में कमला गेस्ट हाउस से कोटवा एट बनी में बने हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। यहां कोरोना का लेवल वन हॉस्पिटल बनाया गया है। इसकी क्षमता 60 बेड की है। अभी स्वास्थ्य विभाग को तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इनमें से दो जमाती का सैंपल भी है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मुस्तैद हो गया है। अब नए सिरे से मामले की छानबीन की जाएगी। जमाती से मिलने जुलने वालों की जांच ओर हिस्ट्री को खंगाला जाना है। साथ ही एरिया सील करने की भी कार्रवाई होगी।

-गौरतलब है कि 22 मार्च को 11 जमाती प्रयागराज आए थे।

-यह लोग एक शाहगंज के एक मुसाफिरखाने में छुपे हुए थे।

-31 मार्च की रात में प्रशासन और पुलिस ने शाहगंज मुसाफिर खाने से 9 जमाती समेत कुल 38 लोगों को बरामद किया था।

-यह सभी इस मुसाफिरखाने में चोरी-छिपे रह रहे थे।

-इनमें से सात इंडोनेशिया और एक-एक बंगाल और केरल के हैं।

-यह सभी 22 मार्च का पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से आकर प्रयागराज में रुके थे।

-इसके बाद इन्हें करेली के कमला गेस्ट हाउस में इनको कोरेंटाइन किया गया था।

-दो अन्य को मिलाकर कुल 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। -तीन रिपोर्ट डाउटफुल थी। इनको जांच के लिए पुणे भेजा गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट रविवार रात आई और इसे पाजिटिव बताया गया है।

अलर्ट हुआ एडमिनिस्ट्रेशन

-प्रयागराज में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस आने बाद प्रशासन के कान खडे़ हो गए हैं।

-शाहगंज में यह लोग नौ दिन तक छिपे हुए थे। अब पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान यह किससे मिले थे और कौन इनके संपर्क में था।

-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जिस कोच में यह लोग यात्रा कर रहे, उसके पैसेंजर्स को भी ट्रैसे किया जा रहा है।

-मामले की गंभीरता को भांपते हुए प्रशासन ने पहले ही संबंधित कोच में यात्रा करने वालों की सूची तैयार कर ली है।

अब है असली इम्तेहाल

-अगर बाकी बचे सैंपल भी पॉजिटिव आते हैं तो प्रशासन के लिए इम्तेहान की घड़ी होगी। क्योंकि तब हालात अधिक पैनिक हो सकते हैं।

-माना जा रहा है कि अब पुलिस शाहगंज एरिया के इलाके को नए सिरे से तफ्तीश करेगी और पता लगाएगी कि जामातियों से किनके संबंध थे।

-यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके फोन से किस-किस से बात हुई। कौन कौन इनके संपर्क में था।

-दिल्ली से आकर यह प्रयागराज में क्यों रुके। मामले को प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है।

अब तक भेजे गए 23 सैंपल

01 कोरोना पॉजिटिव अभी तक पाया गया है प्रयागराज में

23 सैंपल भेजे गए हैं अभी तक प्रयागराज से कोरोना के कुल

19 सैंपल अभी तक निगेटिव मिले हैं कोरोना के सैंपल

03 लोगों की रिपोर्ट का अभी और किया जा रहा है इंतजार

चार सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार था, जिसमें एक पॉजिटिव आया है। यह उन तीन लोगों में एक है जो जमात में शामिल थे। उसे इलाज के लिए कोटवा एट बनी में भर्ती कराया गया है।

-डॉ मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई, सीएमओ प्रयागराज

अभी एरिया सील करने या कोई कार्रवाई करने का आदेश प्रशासन से नहीं मिला है। हमारी ओर से जमातियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। जैसा आदेश मिलेगा वैसी कार्रवाई होगी।

-ब्रजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी प्रयागराज