नैनी के सीओडी रोड निवासी अधेड़ को लाठी-डंडों से पीटकर पब्लिक ने उतारा मौत के घाट

शौच गई युवती से अश्लीलता बताई जा रही घटना की वजह

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस अटैक के बाद शुक्रवार को मर्डर का पहला केस सामने आया। नैनी एरिया में बबलू भारतीया (50) की पब्लिक द्वारा शाम करीब साढ़े पांच बजे लाठी डंडों से जमकर पिटाई की गई। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह मोहल्ले के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद घायलावस्था में इलाज के लिए उसे सीएचसी चाका ले जाया गया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मर्डर की वजह अश्लीलता बताई जा रही है। देर रात मृतक के भांजे द्वारा थाने पर तहरीर लिखी जा रही थी।

मामी के साथ रहता था मृतक

नैनी के खरकौनी निवासी बब्बू भारतीया पुत्र श्यामसुंदर भारतीया की शादी नहीं हुई थी।

वह रेलवे हॉस्पिटल में तैनात सीओडी रोड गांव निवासी मामी कलावती के साथ रहता था।

बताते हैं कि शाम करीब पांच बजे पड़ोस की एक युवती शौच गई हुई थी।

साढ़े पांच बजे के करीब लौटते समय बब्बलू युवती को रास्ते में मिल गया और अश्लीलता करने लगा।

अश्लीलता व छेड़खानी की शिकायत किसी घर पहुंची युवती ने परिजनों से की। यह बात पता चलते ही युवती के घरवाले आक्रोशित हो गए।

बात मोहल्ले के लोगों को तक पहुंची तो वह भी खफा हो गए। नाराज मोहल्ले के लोगों लाठी व डंडे से बब्बू की जमकर पिटाई कर दी।

कुछ बुद्धजीवियों ने बीच-बचाव कर लोगों को शांत कराया। लोग शांत हुए तो उसे इलाज के लिए चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

घटना की वजह छेड़खानी व अश्लीलता बताई जा रही है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मृतक के भांजे द्वारा तहरीर लिखी जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अवन कुमार दीक्षित, इंस्पेक्टर नैनी