47033 टोटल अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

02 शहरों प्रयागराज व लखनऊ में आयोजित हुई परीक्षा

17072 अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

37 परीक्षा केन्द्र प्रयागराज में बनाए गए थे

29961 अभ्यर्थियों ने लखनऊ में परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

62 परीक्षा केन्द्र लखनऊ में बनाए गए थे

20033 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

11 विषय के लिए लखनऊ में आयोजित हुई थी परीक्षा

14 विषयों के लिए प्रयागराज में आयोजित हुई थी परीक्षा

-----------------------

-लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम के पेपर में कुंभ के शाही स्नान पर आधारित पूछे गए सवाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ 2019 की दिव्यता और भव्यता ने पूरी दुनिया के लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया। वहीं कुंभ के करीब सात महीने बाद उत्त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को ऑर्गनाइज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग एग्जाम में भी इसकी झलक दिखी। यह सवाल जीएस के सेक्शन में पूछा गया था। साथ ही जीएस में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति में जारी सिक्के के बारे में भी पूछा गया। वहीं आर्थिक आपात की घोषणा से जुड़ा सवाल भी पूछा गया था।

जीएस में स्टैंडर्ड, सब्जेक्टिव में आसान

राजकीय डिग्री कालेजों में लेक्चरर के पदों पर ऑर्गनाइज स्क्रीनिंग परीक्षा देकर निकले कैंडिडेट्स से दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने बात की। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में जीएस के सवाल काफी स्टैंडर्ड रहे। खासतौर पर किताबों के राइटर आदि के बारे में पूछे सवालों ने काफी उलझाया। वहीं बैंकिंग, हिस्ट्री आदि के प्रश्न भी काफी टफ रहे। जहां तक बात सब्जेक्टिव सवालों की रही तो जीएस के मुकाबले वह काफी आसान रहे। कुछ सब्जेक्ट जैसे स्टैटिक्स आदि के सवाल लेंदी रहे। वहीं संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस आदि के विषयों से जुड़े प्रश्न काफी राहत देने वाले रहे।

42.73 प्रतिशत ने दी परीक्षा

लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजकीय डिग्री कालेज में लेक्चरर पदों के स्क्रीनिंग परीक्षा में 42.73 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल रहे। अलग-अलग विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 47,033 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

कुंभ पर यह था सवाल

लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम के जीएस के पेपर में प्रश्न संख्या नौ में सवाल पूछा गया था। इसमें पूछा गया था कि प्रयागराज कुंभ 2019 में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है

ए। मकर संक्राति 14/15 जनवरी

बी। मौनी अमावस्या 4 फरवरी

सी। बसंत पंचमी 10 फरवरी

डी। माघी पूर्णिमा 15 फरवरी

---------

जीएस के पेपर के सवाल काफी हाई स्टैंडर्ड के थे। इन्हें सॉल्व करने में काफी दिक्कत हुई।

-राकेश जैन

जीएस से 30 और सब्जेक्ट से 100 प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि सब्जेक्टिव क्वेश्चंस काफी आसान रहे।

-प्रवीण

जहां तक जीएस के पेपर की बात करें तो उसका स्टैंडर्ड पीसीएस के लेवल का था। बाकी सवाल तो इतने मुश्किल नहीं थे।

-प्रवीण कुमार

किताबों के राइटर्स के नाम पर आधारित प्रश्न काफी पेचीदा थे। जिनको सॉल्व करने में प्रॉब्लम हुई।

-अमित कुमार यादव