रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व सांसदों ने दिखाई हरी झंडी

जिस दिन नहीं चलेगी दूरंतो, उस दिन हमसफर रहेगी अवेलेबल

ALLAHABAD: इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए अब तक प्रयागराज और दूरंतो जैसी वीआईपी ट्रेन चलती थी। बुधवार को संगम नगरी को लग्जरी ट्रेन हमसफर का तोहफा मिला। इसे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सांसद श्यामाचरण गुप्ता, नागेंद्र सिंह पटेल, राज्य सभा सदस्य कुंवर रेवती रमण सिंह, मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ रेलवे के अधिकारियों ने हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। जिस दिन दूरंतो नहीं चलती है, उस दिन हमसफर दूरंतो की कमी को पूरा करेगी।

तुलसी का पौधा भेंट किया

हमसफर एक्सप्रेस को रवाना करने के पूर्व इलाहाबाद जंक्शन के कानकोर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों के साथ ही रेल राज्य मंत्री एवं संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने रेलवे की उपलब्धियों की जानकारी दी। जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ ही अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया।

समारोह स्थल से ही दिखाई हरी झंडी

समारोह चल रहा था इसी बीच हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हो गई। पूरे जोश व उत्साह के साथ हमसफर का पहला सफर करने को पैसेंजर सवार हुए। शाम 6.30 बजे समारोह स्थल से ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व अन्य अतिथियों ने हरी-झंडी दिखाई। इसके बाद हमसफर आनंद विहार के लिए रवाना हो गई।

दिल्ली का सफर आसान

- दूरंतो एक्सप्रेस इलाहाबाद से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलती है

- हमसफर एक्सप्रेस इलाहाबाद से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी

- लग्जरी सुविधाओं से लैस हमसफर एक्सप्रेस से पर्यटन व बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा

हमसफर की खासियत

- 18 कोच वाली हमसफर एक्सप्रेस में हैं 1296 बर्थ

- 130 किलोमीटर है मैक्समम स्पीड

- 620 किमी की दूरी 7.55 घंटा में तय करेगी

- लगे है हाईटेक एलएचबी कोच

- जीपीएस आधारित ट्रेन पोजिशन सिस्टम व एलईडी डिस्प्ले

- स्मोक अलार्म सिस्टम

- सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्र

- बच्चों के लिए टॉयलेट में अलग सीट

- दृष्टि बाधित पैसेंजर्स के लिए ब्रेल साइनेज

- डिब्बों के गलियारों में अग्निरोधी परदे

- एक कोच में तीन-तीन एयरफ्रेशर की व्यवस्था

- हर सीट पर मोबाइल-लैपटाप चार्जर प्वाइंट की व्यवस्था