हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को शून्य घोषित करने के लिए अधिवक्ता सुनीता शर्मा की याचिका पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। बुधवार को याचिका जस्टिस वीके नारायण की अध्यक्षता वाली पीठ में पेश हुई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव ने एक संपूरक शपथपत्र दाखिल कर कहा कि मतदान के दौरान संयुक्त सचिव प्रशासन पद के प्रत्याशी योगेन्द्र जायसवाल का नाम मतपत्र पर नहीं छापा गया। इसकी वजह से मतदान बाधित हुआ और एक घंटे विलंब से मतदान शुरू किया जा सका। चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की गयी। सुनवाई के दौरान एल्डर कमेटी या बार एसोसिएशन की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ।

बाक्स

एल्डर कमेटी की बैठक नहीं हुई

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राधाकांत ओझा की शिकायत पर चर्चा करने के लिए एल्डर कमेटी की बुधवार को बैठक नहीं हुई। राधाकांत ओझा ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया है। मुद्दा एल्डर कमेटी के समक्ष उठना है, मगर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र के बीमार होने और अन्य सदस्यों के उपस्थित न होने के कारण बैठक नहीं हो सकी। दूसरी ओर संयुक्त सचिव प्रशासन पद के उम्मीदवार रहे योगेन्द्र जायसवाल ने एल्डर कमेटी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने अपने चुनाव को लेकर कोई याचिका नहीं दाखिल की है।