अपर महाधिवक्ता से मांगा जवाब, सुनवाई आज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद के शिवकुटी थाना क्षेत्र के शिलाखाना मुहल्ले हिस्ट्रीसीटर जुनैद उर्फ जुन्ना व साथियों द्वारा रिटायर दरोगा की पीट-पीट कर हत्या मामले को गंभीरता से लिया है और अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से 5 सितम्बर को एसएसपी से जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज है और हत्या आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गयी। कोर्ट ने कहा घटना की स्वत: जनहित याचिका कायम कर सुनवाई की जायेगी।

मीडिया न्यूज को लिया नोटिस

यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस सीडी सिंह की खण्डपीठ ने दिया है। कोर्ट ने अखबारों व मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले की 5 सितम्बर को देवरिया सेल्टर होम मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद की जायेगी।