पत्‍‌नी हसीनजहां ने दाखिल की है रिट, 25 को होगी सुनवाई

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मुहम्मद शमी की पत्‍‌नी हसीन जहां की अवमानना याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। हसीन जहां ने शमी के इशारे पर अमरोहा की डिडौली थाना पुलिस पर स्वयं को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। इस पर डिडौली थाना की पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में विवेचना की जानकारी देते हुए अपना पक्ष रखा। याचिका पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

आधी रात को घर पर किया उपद्रव

याचिका पर जस्टिस महेशचंद्र त्रिपाठी ने सुनवाई की। कोर्ट ने दो जुलाई को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय कुमार सिंह से याचिका पर जानकारी मांगी जानकारी थी। हसीन जहां ने याचिका में अमरोहा के डिडौली थाना की पुलिस पर लगाया है कि 28 अप्रैल 2019 को वह अपनी बेटी व नौकरानी के साथ अमरोहा आयी थीं। रात 8.30 बजे एसएचओ देवेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घर पर आए। देवेंद्र कुमार कुछ बात करके चले गए। फिर रात 12 बजे दोबारा पुलिस उनके घर आकर अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर बच्ची व नौकरानी के साथ उन्हें जबरन थाना ले आया गया। पुलिस ने शमी और उनके भाइयों के दबाव में उन्हें प्रताडि़त करने के लिए यह कृत्य किया था। पुलिस सबको रातभर थाना पर बैठाए रही। फिर अगले दिन 29 अप्रैल 2019 की सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर बिना किसी अपराध के चालान काटकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। याची ने पुलिस की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के डीके वसु केस के फैसले का उल्लंघन बताया है। याचिका में एसएचओ देवेंद्र कुमार के अलावा पुलिसकर्मी केपी सिंह, मुनीर जन जैदी, अमरीश कुमार, संजीव वालियान पक्षकार बनाए गए हैं।