हाई कोर्ट ने एसपी से घटना की विवेचना की प्रगति रिपोर्ट तलब, सुनवाई कल

बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर पिछले दिनों हुए जघन्य सामूहिक बलात्कार की घटना को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने एसपी से अपराध की विवेचना की प्रगति रिपोर्ट मांगी है, वहीं प्रदेश में राजमार्गो की सुरक्षा के मुद्दे पर मानीटरिंग करने को कहा है। कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा है कि वह राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त करे कि क्यों न सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। मामले की सुनवाई 10 अगस्त को होगी।

कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया

यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने घटना को स्वत: संज्ञान में लेते हुए कायम जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने लखनऊ पीठ में इसी संबंध में दाखिल याचिका की पत्रावली भी तलब कर ली है। कोर्ट ने स्पार्ट कर दिया है कि घटना की जांच सीबीआई को सौंपना चाहते हैं। कोर्ट ने एसपी से घटना की रिपोर्ट तलब करने के साथ यह भी पूछा है कि अपराधियों के आपराधिक व राजनैतिक कनेक्शन हैं या नहीं। कोर्ट ने याचिका को राजमार्गो की सुरक्षा से जोड़ दिया है और पूछा है कि राजमार्गो की पेट्रोलिंग व चेकपोस्ट की क्या व्यवस्था की गई है? सरकार ने सुरक्षा के क्या कदम उठाए हैं? महाधिवक्ता ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि 6 आरोपियों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कोर्ट ने राज्य सरकार का रुख मांगा है। साथ ही अब तक की गई पुलिसिया कार्यवाही की रिपोर्ट भी मांगी है।