प्रयागराज (आईएएनएस)। Swami Chinmayanand Shahjahanpur Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। चिन्मयानंद विधि छात्रा यौन उत्पीड़न के मामले में यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद हैं। स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर में पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। उन पर 23 वर्षीय विधि छात्रा ने यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में पीड़िता पर भी अपने तीन साथियों के साथ जबरन वसूली के प्रयास का आरोप था और उसकी भी स्वामी चिन्मयानंद के बाद गिरफ्तारी हुई थी।


शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर
25 सितंबर को छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम ने सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि दिसंबर में उसे जमानत मिल गई थी। इस मामले में विधि छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट की थी जिसमें उसने दावा किया था कि चिन्मयानंद उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। छात्रा ने वीडियो वायरल कर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद छात्रा लापता हो गई थी। परिवजों ने शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

छात्रा को पुलिस ने राजस्थान से खोज निकाला था
आखिरकार चार दिनों के बाद राजस्थान में उसका पता लगा लिया गया। छात्रा को पुलिस ने राजस्थान से खोज निकाला और सुप्रीम कोर्ट में पेश किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच मामले का संज्ञान लिया और योगी आदित्यनाथ सरकार को एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।

National News inextlive from India News Desk