-उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तीसरे चरण के इंटरव्यू का जारी किया परिणाम

-विज्ञापन संख्या 47 के अन्तर्गत चल रहे तीसरे चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ओर से विज्ञापन संख्या 47 के अन्तर्गत चल रहे तीसरे चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद आयोग की तरफ से गुरुवार को इंटरव्यू का परिणाम जारी कर दिया गया। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 12 पदों का परिणाम जारी किया गया। वाणिज्य व वनस्पति विज्ञान विषय के लिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती प्रदेश के अलग-अलग डिग्री कॉलेजों में की जानी है।

कॉमर्स में 10 पदों के लिए 58 दावेदार

उच्चतर शिक्षा आयोग की तरफ से आयोजित किए जा रहे इंटरव्यू में कॉमर्स विषय के 10 पदों के लिए 58 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हालांकि इंटरव्यू में सिर्फ 47 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसी प्रकार वनस्पति विज्ञान विषय के दो पदों के लिए 10 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया था। इसमें 8 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया। उपसचिव डॉ। शिवजी मालवीय ने बताया कि चयनितों अभ्यर्थियों का डिटेल आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जहां अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार डिटेल देख सकते है।