-बाल-बाल बचे कई मजदूरों ने किया जार्जटाउन थाने पर प्रदर्शन

PRAYAGRAJ: विद्युत पोल गाड़ रहे कप्तान (19) की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि पांच युवक बाल-बाल बच गए। घटना के पीछे लापरवाही का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मंगलवार को जार्जटाउन थाने पर भी मजदूरों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि सटडाउन लेने के बाद भी लाइन लगाने वाले पर केस दर्ज किया जाय। माहोल को गर्म देख ठेकेदार ने मृतक के परिवार को एक लाख 90 हजार रुपये दिया। तब जाकर सभी शांत हुए।

ठेकेदार दिया हर्जाना तो हुए शांत

ठेकेदार आशीष कुमार बिजली विभाग का टेंडर ले रखे हैं। बताते हैं कि वह अल्लापुर एरिया के अमिताभ बच्चन रोड मटिया के पास बिजली का पोल टूट गया था। खतरे को देखते हुए ठेकेदार मजदूरों को लेकर सोमवार को पोल गाड़ने पहुंच गया। झूंसी के बहादुरपुर कछार निवासी कप्तान पुत्र स्व। जुलुम गिरि गांव के ही साथी दिनेश कुशवाहा, राजेश कुमार, शिव प्रकाश, सुनील कुमार धीरज उर्फ चंदन के साथ पोल गाड़ रहे थे। अपोलीबाग परेड मैदान के पास स्थित पॉवर हाउस में सभी शिव कुमार कुशवाहा के नाम से शटडाउन ले रखे थे। मजदूरों का आरोप है कि सटडाउन के बावजूद बगैर सूचना दिए किसी ने लाइट चालू कर दिया। इससे टूटे हुए खंभे के तार में करंट दौड़ने लगा। इसी खंभे के बगल में गाड़ा जा रहा लोहे का पोल उस तार में छू गया। इससे करंट लगने के कारण कप्तान की मौत हो गई। जबकि करंट का झटका लगने के बावजूद उसके अन्य साथी बाल-बाल बच गए। घटना के आक्रोशित मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सभी थाने पर प्रदर्शन कर पॉवर हाउस कर्मियों व ठेकेदार के खिलाफ वह रिपार्ट दर्ज करने की मांग करने लगे। मजदूरों की मानें तो ठेकेदार ने दोपहर बाद मृतक के पिता को एक लाख 90 हजार रुपये दिया। इसके बाद सभी शांत हो गए। इंस्पेक्टर जार्जटाउन सुनील सिंह ने कहा कि सभी समझौता कर लिए हैं।