-पिता ने धूमनगंज थाने में दी तहरीर, शटडाउन लेने की झूठी बात बताकर विद्युत पोल कर चढ़ाने का लगाया आरोप

PRAYAGRAJ: नगर महापालिका स्कूल धूमनगंज के बगल में विद्युत पोल पर काम कर रहे संविदा कर्मी मो। आदिल (33) की करंट लगने शुक्रवार शाम मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने विभाग के जेई व एसएसओ के खिलाफ धूमनगंज थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि दोनों अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही उसे करंट लगा और मौत हुई। खबर लिखे जाने तक पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर सकी थी।

हरवारा का है निवासी

धूमनगंज एरिया के हरवारा निवासी मो। मोकीन का बेटा मो। आदिल बिजली विभाग में संविदा पर तैनात है। शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे उसे लेकर जेई आरपी रजत व एसएसओ नगर महापालिका स्कूल धूमनगंज के बगल विद्युत पोल पर पहुंचे। अधिकारियों ने उसे बताया कि शटडाउन लिया जा चुका है। वह पोल पर चढ़ कर फाल्ट को दुरुस्त करे। आरोप है कि जैसे ही वह पोल पर चढ़ कर तार में हाथ लगाया करंट की जद में आ गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे पहले प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मो। आदिल को स्वरूप रानी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित के पिता मो। मोकीम ने मामले में दोनों अधिकारियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों ने उससे शटडाउन लेने की झूठी जानकारी देकर पोल पर चढ़वा दिया। उनकी लापरवाही व झूठ बोलने से ही बेटे को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।

मामले में मृतक के पिता के द्वारा तहरीर दिए जाने की बात संज्ञान में है। थाने पर पहुंचने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।

-शमशेर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर धूमनगंज