- ताकि लोग कर सकें आपत्ति

ALLAHABAD: नगर निगम सदन में तमाम मुद्दों पर चर्चा के दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को कॉमर्शियल भवनों का टैक्स घर-घर भेजे जाने का आदेश दिया। ताकि लोग टैक्स की डिटेल जानने के बाद अपनी आपत्ति कर सकें।

बिल की जानकारी होनी है जरूरी

मेयर ने कहा कि कॉमर्शियल भवनों का टैक्स अधिक होने की शिकायत तो मिल रही है, लेकिन लोगों को अभी तक यही नहीं पता है कि बिल में जो डिटेल है वह सही है या फिर गलत। इसलिए सभी कॉमर्शियल भवनों का बिल एरिया, एरियर, टैक्स रेट आदि डिटेल के साथ भेजा जाए। ताकि लोगों को जानकारी हो सके और फिर वे आपत्ति करें। कहा कि बिल मिलने के बाद जरूरी नहीं कि लोग टैक्स जमा करें ही। नियमावली में संशोधन के बाद टैक्स जमा कर सकते हैं, लेकिन आपत्ति अभी दे दें। साथ ही यह भी कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से आवासीय भवनों का जो बिल भेजा जाए उसमें भी सारी जानकारी जरूर होनी चाहिए।