200

गेस्टहाउस और बारात घर हैं शहर में

86

गेस्टहाउस ही सराय एक्ट में रजिस्टर्ड

15

वाहनों के पार्क करने औसत व्यवस्था है मैरिज लॉन में

100

मीटर से ज्यादा दूरी तक सड़क पर नहीं चलेंगे बाराती

24

नवंबर से शुरू हो रहा है तगड़ी बारात का दौर

10

गार्डो को बाहर भी तैनात कर रहे हैं मैरिज हॉल के ओनर

03

दिन के भीतर मैरिज सर्टिफिकेट जमा करने की भी कवायद

सड़क पर पार्क हुई बारात में आई गाडि़यां तो गेस्ट हाउस पर कार्रवाई

बारात घरों को बताना होगा शादी में शामिल होंगे कितने घराती-बराती

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर एरिया में शादी करने की सोच रहे हैं तो पहले से एश्योर कर लें कि कितने लोग बारात में आने वाले हैं। कितने लड़की पक्ष के होंगे और कितने लड़के पक्ष के। दोनों पक्षों के लिए लोग कितनी गाडि़यां इस्तेमाल करेंगे। बाराती सड़क पर कितनी दूर नाचते-गाते चलेंगे और कितने दिनो में मैरिज को रजिस्टर्ड करा लेंगे। एक्चुअली अब शहरी एरिया में होने वाली हर शादी का पूरा ब्यौरा ट्रैफिक पुलिस जुटायेगी। वह भी यह पेन इसलिए ले रही है क्योंकि हाई कोर्ट की तरफ से ऐसा निर्देश उसे मिला है। इसका नतीजा यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने प्रत्येक मैरिज हॉल तक प्रिंटेड इंफॉर्मेशन पहुंचा दी है। इसी के एक पार्ट पर नोटिस भी है। इसमें लिखा गया है कि नियमों का पालन कर करने पर कार्रवाई मैरिज हॉल पर भी हो सकती है।

शुरू हो चुका है शादी का मौसम

देवोत्थान एकादशी से सहालग का मौसम शुरू हो गया है। अभी मुहूर्त कमजोर है इसलिए शादियों की संख्या भी कम है। 22 नवंबर के बाद यह जोर पकड़ रहा है। अकेले 23 और 24 नवंबर को भयंकर लगन है। इस दिन के लिए शहर में न तो कोई लॉन उपलब्ध है और न ही कोई होटल। शादी की डेट फिक्स हो जाने के चलते इससे जुड़े तमाम इंतजाम करने में वैसे ही आदमी परेशान है। इस बीच मैरेज लॉन से जुड़े नियमों ने शादी वाले घरों की टेंशन बढ़ा दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने मैरेज लॉन संचालकों के लिए अलग ट्रैफिक रूल बनाया है। सम्पूर्ण नियम कानून की लिस्ट मैरिज लॉन ओनर्स तक पहुंचा दी गयी है। मैरिज लॉन ओनर्स ने बुकिंग कराने वालों पर तमाम डिटेल के लिए प्रेशर बना दिया है।

मैरिज हॉल ओनर्स ट्रैफिक डिपार्टमेंट को देंगे इतनी जानकारियां

बारात आने की डेट व बारात लगने का समय बताना होगा।

मैरेज हॉल के लिए बारात उठने का स्थान कौन सा निर्धारित किया गया है।

किन-किन रास्तों से होते हुए बारात मैरेज लॉन तक पहुंचेगी।

वर और वधू दोनों पक्षों से कितने लोग शादी में शामिल होंगे।

शादी में कुल कितने वाहनों के पहुंचने की उम्मीद है

कितने वाहनों के पार्किंग का इंतजाम मैरेज लॉन में है।

बुकिंग कराने वालों को इतना पापड़ बेलना पड़ रहा है

विवाह के लिए मैरेज लॉन व बारात घरों की बुकिंग कराने वालों को रूल्स से करा रहे अवेयर।

शादी में आने वाली गाडि़यों की संख्या, आमंत्रित लोगों की संख्या, बारात उठाने का स्थान, समय आदि का शपथ पत्र मांगा जा रहा है।

नियम का पालन न होने पर विवाह समारोह में बाधा आने की जानकारी दी जा रही है।

तीन दिन के अंदर विवाह से संबंधित प्रमाण उपलब्ध कराने पर जोर।

गेस्ट हाउस संचालकों ने किए ये इंतजाम

जिन मैरिज लॉन, बारात घर व गेस्ट हाउस में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वह कहीं और पार्किंग का इंतजाम कर रहे हैं।

थोड़ी दूर या फिर किराए पर जगह लेकर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

सड़क पर गाडि़यां पार्क न हों, इसलिए एक गेस्ट हाउस में 10-10 गार्ड लगाए जा रहे हैं।

मैरेज लॉन व बारात घर के बाहर एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस विभाग के आदेश वाले बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

यही नहीं एसपी ट्रैफिक के लगातार टच में भी बने हुए हैं।

इलाहाबाद के सभी गेस्ट हाउस, मैरेज लॉन और बारात घर संचालक हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को तैयार हैं। इसलिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा बनाए गए नियम को फॉलो करने के साथ ही वैवाहिक समारोह के आयोजकों को भी अवगत कराया जा रहा है। जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वे आस-पास या फिर कहीं और पार्किंग का भी इंतजाम कर रहे हैं।

-गुफरान अहमद

उपाध्यक्ष, इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन

पब्लिक की भी जिम्मेदारी है कि वह हाईकोर्ट और एडमिनिस्ट्रेशन के आदेशों का पालन करे। गेस्ट हाउस मालिक जहां भी पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं, गाडि़यां वहीं पार्क करें। रोड पर गाडि़यां पार्क करने से बचें। यही नहीं निर्धारित समय में बारात उठाएं और गंतव्य तक पहुंचाएं, ताकि रोड जाम न होने पाए।

-खलिक अहमद खान

सचिव, इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन