-जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर वॉशेबल एप्रन का होना है निर्माण, 19 ट्रेनों का बदला गया प्लेटफार्म

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो यहां पहुंचने के बाद एक बार ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर जरूर चेक कर लें। वजह, सोमवार से एक जनवरी तक के लिए जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां प्लेटफॉर्म के वॉशेबल एप्रन का निर्माण होना है। इसके चलते प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आने वाली ट्रेनों को तो शिफ्ट किया ही गया है। साथ ही कई अन्य ट्रेनों का प्लेटफॉर्म नंबर भी बदला गया है।

क्षतिग्रस्त हो गया वॉशेबल एप्रन

इलाहबाद जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसेंजर्स सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए ही प्लेटफार्म नंबर तीन के वॉशेबल एप्रन का निर्माण करने का प्लान बनाया गया है। इसका काम सोमवार से शुरू करा दिया गया। एक जनवरी 2020 तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण 2006 में किया गया था। यह करीब 13 साल पुराना हो चुका है।

बढ़ जाएगी ट्रेनों की स्पीड

वॉशेबल एप्रन क्षतिग्रस्त होने की वजह से बेहतर सफाई नहीं हो पा रही थी। साथ ही इस प्लेटफार्म पर ट्रेनें दस किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आती-जाती थीं। इस वजह से ट्रेनों को लाने और फिर पास कराने में अधिक समय लगता था। वॉशेबल एप्रन बनने के बाद ट्रेनें प्लेटफार्म पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आ-जा सकेंगी।

बॉक्स

इन ट्रेनों का बदलेगा प्लेटफॉर्म

ट्रेन निर्धारित प्लेटफार्म बदला हुआ प्लेटफार्म नंबर

12249 युवा एक्सप्रेस 3 2

12235 हमसफर एक्सप्रेस 3 2

12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 1 6

12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस 3 1

54160 इलाहाबाद झांसी पैसेंजर 2 10

15483 महानंदा एक्सप्रेस 3 1

63237 डीडीयू मेमो पैसेंजर 3 2

18101 मूरी एक्सप्रेस 2 1

12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 2

12987 सियालदह एक्सप्रेस 3 1

12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 1 2

18631 गरीब नवाज एक्सप्रेस 3 2

12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 2

12397 महाबोधी एक्सप्रेस 2 1

12303 पूर्वा एक्सप्रेस 3 2

22437 हमसफर एक्सप्रेस 2 1

12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 1 6

प्लेटफार्म नंबर तीन का वॉशेबल एप्रन बहुत ज्यादा खराब हो गया था। नए वॉशेबल एप्रन का निर्माण किया जाना है। इसके लिए तीन नंबर प्लेटफार्म को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। साथ ही कई अन्य ट्रेनों का प्लेटफॉर्म नंबर बदला गया है।

-सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल