-लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन क्लासेस को प्रमोट करने पर मजबूर हुए शैक्षणिक संस्थान

-जूनियर से लेकर सीनियर क्लासेस में स्कूल और इंस्टीट्यूशंस ने तैयार किया प्रोग्राम

PRAYAGRAJ: आमतौर पर अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में शैक्षणिक संस्थानों में न्यू सेशन की शुरुआत हो जाती है। लेकिन इस बार नए सेशन की शुरुआत का नजारा काफी बदला सा रहेगा। यह पहली बार होगा जब नए सेशन की शुरुआत ऑनलाइन क्लासेस के साथ होने जा रही है। डिफरेंट स्कूल और कॉलेजेज में इसके लिए इंतजाम होने लगा है। ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने में स्कूल और कॉलेजों के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स कराने वाले इंस्टीट्यूशंस भी शामिल हैं।

वॉट्सअप से लेकर एप तक की मदद

-ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्कूल से लेकर कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्स कराने वाले संस्थान अलग-अलग माध्यम का सहारा ले रहे हैं।

-सिटी के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के कई स्कूल अलग-अलग एप के सहारे ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर चुके हैं।

-इसमें जूनियर क्लासेस से लेकर सीनियर क्लासेस तक संचालित की जा रही हैं।

-डीपी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल जया सिंह ने बताया कि उनके यहां 15 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेस शुरू होंगी।

वॉट्सअप ग्रुप में मिलने लगा है होमवर्क

-इस बीच लॉकडाउन के दौरान भी सभी टीचर्स अपने-अपने वॉट्सअप ग्रुप के जरिए बच्चों से कनेक्ट हैं।

-यहां सब्जेक्ट से रिलेटेड टॉपिक पर पढ़ाई की जा रही है।

-श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल में कई क्लासेज के वॉट्सअप ग्रुप में बच्चों को डेली बेसिस पर टास्क दिया जा रहा है।

-अलग-अलग सब्जेक्ट्स के टीचर्स बच्चों को वर्क दे रहे हैं।

-इस टास्क को कंप्लीट करने के बाद बच्चे ग्रुप में उसका फोटो सेंड कर रहे हैं, जिसे टीचर्स वेरिफाई कर रहे हैं।

-एमएल कॉन्वेंट स्कूल में भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी हैं। स्कूल की तरफ से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल अवेलेबल कराया जा रहा है।

-स्कूल की तरफ से कई टीचर्स के नंबर्स भी जारी किए गए हैं।

यह भी नहीं हैं पीछे

-एमएनएनआईटी के डायरेक्टर डॉ। राजीव त्रिपाठी ने बताया कि उनके संस्थान में हफ्तेभर पहले से ऑनलाइन क्लासेस चलने लगी हैं।

-उन्होंने भी खुद कई क्लासेस ली हैं, जिससे स्टूडेंट्स का कोर्स टाइम से पूरा हो सके।

-यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट, आईआईआईटी समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स या डिग्री कोर्स कराने वाले संस्थानों में भी ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हो गई है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी पहल

-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन क्लासेस संचालित कराने की व्यवस्था में किसी से पीछे नहीं है।

-कई डिपार्टमेंट में ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की गई है।

-सीएमपी समेत अन्य संबद्ध डिग्री कॉलेजेज में भी ऑनलाइन क्लासेस के संचालन की व्यवस्था की गई है।

-कोशिश है कि स्टूडेंट्स घर पर बोर न हों और अपने टाइम का बेहतर तरीके से यूटिलाइजेशन कर सकें।

एमएनएनआईटी में ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरुआत हो चुकी है। जिससे स्टूडेंट्स का कोर्स समय से पूरा कराया जा सके।

-डॉ। राजीव त्रिपाठी

डायरेक्टर, एमएनएनआईटी