-15 अप्रैल की डेट की ज्यादातर सीटें हो चुकी हैं बुक

PRAYAGRAJ: लॉकडाउन के चलते घरों में कैद लोग बेसब्री से 15 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब लॉकडाउन खत्म होगा और लोगों का ठहरा हुआ जीवन फिर से चल पड़ेगा। वहीं 15 अप्रैल से ट्रेनों का संचालन शुरू होने की खबरों के बीच लोगों ने अपनी जर्नी भी प्लान कर रखी है। इस दिन प्रयागराज जंक्शन से रवाना होने वाली कई ट्रेनों की सीटें बुक हो चुकी है। अब सिर्फ कुछ ही सीटें अवेलेबल हैं।

15 अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेनों में सीट अवेबेलिटी की यह है स्थिति

22435 वंदे भारत एक्सप्रेस

इसी: 65

सीसी: 664

12427 रीवांचल एक्सप्रेस

वेटिंग: 14

एसी: 03 वेटिंग 22

एसी: 23 अवेलेबल

12417 प्रयागराज एक्सप्रेस

स्लीपर : 23 वेटिंग

एसी-3: 11 वेटिंग

एसी-2: आरएसी 2

एसी-1: 15 अवेलेबल

22437 आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

स्लीपर: 24 वेटिंग

एसी-3: 505 अवेलेबल

12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

स्लीपर: 139 अवेलेबल

एसी-3: 110 अवेलेबल

एसी-2: 18 अवेलेबल

14163 संगम एक्सप्रेस

स्लीपर: 33 अवेलेबल

एसी-3: 03 अवेलेबल

एसी-2: 31 अवेलेबल

फ्लाइट भी है डिमांडेड-

प्रयागराज टु मुंबई

टिकट अमाउंट: 4,181 रुपया

मुंबई टु प्रयागराज

टिकट अमाउंट: 14,490 रुपया

प्रयागराज टु पुणे

टिकट अमाउंट: 6,361 रुपया

पुणे टु प्रयागराज

टिकट अमाउंट: 8,821 रुपया

प्रयागराज टु गोरखपुर

टिकट अमाउंट: 1,299 रुपया

गोरखपुर टु प्रयागराज

टिकट अमाउंट: 1,299 रुपया

(नोट: बेंगलुरु, रायपुर और कोलकाता फ्लाइट का शिड्यूल 15 अप्रैल की डेट में अभी इनकी वेबसाइट पर नहीं दिखाई दे रहा है.)