-गुड फ्राइडे पर ऑनलाइन प्रार्थना में लोगों ने मांगी दुआ

PRAYAGRAJ: गुड फ्राइडे पर लोगों ने फेसबुक लाइव पर प्रेयर में हिस्सा लिया। लॉकडाउन के चलते लोग चर्च नहीं जा सके। ऐसे में फादर ने कम्युनिटी के लोगों को प्रेयर के दौरान जोड़ने के लिए फेसबुक लाइव की मदद ली। चर्च की तरफ से उठाए गए इस कदम को लोगों ने भी खूब एप्रिसिएट किया। इस बारे में म्योराबाद चर्च के फादर प्रवीण मैसी ने बताया कि डायोसिस ऑफ लखनऊ की तरफ से पहले ही लॉकडाउन तक चर्च में लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में सिटी के कई चर्च ने इस तरीके से लोगों को प्रेयर में शामिल होने का मौका दिया।

दोहराए गए प्रभु यीशू के अंतिम सात वचन

फादर प्रवीण मैसी ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। फेसबुक लाइव पर प्रेयर के दौरान लोगों ने यीशू मसीह के अंतिम सात वचन को लोगों ने दोहराया। इसमें प्रभु यीशू ने कहा था कि हे पिता, इन्हें माफ कर दे। यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं। आज यह मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा। हे नारी देख ये तेरा पुत्र है और यह तेरी माता है, हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया। मैं प्यास हूं, पूरा हुआ, हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों मे सौंपता हूं। मसीही समाज के लोगों ने भी इन सातों वचनों को दोहराया और विश्व कल्याण और कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा के लिए दुआ मांगी।