-बंद रहे मंदिरों के कपाट, संगम तट पर उमड़ी भारी भीड़

-लोगों ने घरों से बाहर निकलने से किया परहेज

PRAYAGRAJ: शहर में गुरुवार को हुए सूर्यग्रहण का असर देखने को मिला। मंदिरों के कपाट बंद रहे और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। प्रयागराज में सूर्यग्रहण की अवधि सुबह 8:11 से 11:10 बजे तक रही। हालांकि इस बीच आसमान में भारी बादल और धुंध छाई रही। लोगों ने इस अवधि में घर से निकलने से परहेज किया और खानपान पर रोक लगी रही।

चलता रहा पूजा-पाठ

गौरतलब है कि ग्रहण के बारह घंटे पहले ही सूतक लग जाता है। ऐसे में शहर के प्रमुख मंदिरों बंधवा के बडे़ हनुमानजी, नागवासुकी मंदिर, मनकामेश्वर, श्रीहनुमत निकेतन सिविल लाइंस, अरैल स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिरों सहित शहर के विभिन्न मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। इनको सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद खोला गया। संगम पर उमड़ी भीड़ ने जबर्दस्त ठंड होने के बावजूद स्नान कर श्रद्धालुओं की मोक्ष प्राप्ति की कामना की। उन्होंने स्नान के दौरान अपने इष्टदेव का मंत्र जप किया। गर्भवती महिलाओं ने भी विभिन्न मान्यताओं के तहत घरों से निकलने से परहेज किया। सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद लोगों ने अपने डेली रूटीन के पेंडिंग पड़े काम निपटाए।