5000 स्कूली बच्चे जुटेंगे एक ही स्कूल के कैंपस में

50 से ज्यादा स्कूलों के बच्चे होंगे कार्यक्रम में शामिल

06 से बारहवीं क्लास तक के बच्चे आएंगे यहां पर

-वॉटर बेस्ड साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स का बनाया जाएगा मॉडल

-पहुंच चुकी हैं गिनीज बुक ऑफ द व‌र्ल्ड रिकॉर्ड की एडजेक्टर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इस साल अब तक चार व‌र्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बन चुके शहर के सिर पर एक और व‌र्ल्ड रिकॉर्ड का मुकुट सजने जा रहा है। जी हां इस बार यह रिकॉर्ड स्कूलों के स्टूडेंट्स बनाएंगे। विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स एक ही स्कूल कैंपस में वॉटर बेस्ट साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स करेंगे। रिकार्ड बनाने का इनीशिएटिव श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज और आई साइंस व‌र्ल्ड संस्था की ओर से किया गया है। इसमें अनौपचारिक विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल अरैल में शनिवार को किया जा रहा है। इसकी तैयारियों और व‌र्ल्ड रिकार्ड को लेकर प्लानिंग के लिए शुक्रवार को आयोजन समिति में शामिल स्कूल के साथ ही गिनीज बुक ऑफ द व‌र्ल्ड रिकार्ड की एडजेक्टर शेफाली मिश्रा पहुंची थी। इस दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विस्तार से बताया।

50 से अधिक स्कूलों के बच्चे

साइंस एक्सपेरिमेंट को लेकर गिनीज बुक ऑफ द व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने के आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। इस दौरान आई साइंस व‌र्ल्ड सोसायटी के स्वप्निल शर्मा ने बताया कि आयोजन में 50 से अधिक स्कूलों के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे। यह आयोजन सुबह दस बजे से होगा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों के लिए एक्सपेरिमेंट किट के साथ ही जरूरी सामानों का इंतजाम किया जा चुका है। स्टूडेंट्स में पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए गिनीज बुक को 5500 पाउंड की फीस दी गई है। इस मौके पर डीपीएस अरैल की डायरेक्टर सोनू सिंह, प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह, प्रिंसिपल एसएमपीपीएस रविन्दर बिरदी समेत ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अन्य मेंबर्स भी मौजूद रहे।