प्राइवेट नर्सिगहोम्स नर्सिगहोम्स की मनमानी पर भड़के, अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

ALLAHABAD: प्राइवेट चिकित्सालयों व नर्सिग होमों में रेट लिस्ट लगाए जाने और मरीजों से मनमानी फीस वसूली न किए जाने का आदेश है। इसके बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली का सिलसिला जारी है। जिसके पास धन है वह निजी चिकित्सकों के लूट का शिकार हो रहे हैं। वहीं मध्य वर्गीय लोग कंगाल हो रहे है। बेचारे गरीब तो इलाज ही नहीं करा पा रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। इन्हीं मांगों के साथ बुधवार को स्वच्छ वसुंधरा सोसायटी के सदस्यों ने कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

रेट के लिए लाएं अध्यादेश

कमिश्नर की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त डीपी गिरि को ज्ञापन सौंप कर नर्सिग होमों द्वारा डॉक्टरों की फीस, मेडिसिन, जांच, रूम, बेड चार्ज आदि के रेट लिस्ट लगाए जाने, शिकायत सेल बनाने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर शुरू करने और मेडिसिन की बिलिंग आनलाइन किए जाने की मांग की। कहा गया कि सरकार बीस हजार की आबादी पर मॉडल चिकित्सा क्लीनिक बनाए। दवाओं के एमआरपी और लागत मूल्य में भारी अंतर को कंट्रोल किया जाए। डॉक्टरों की फीस व जांच आदि का रेट निर्धारित करने का अध्यादेश लाया जाए। मरीजों के लिए सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में विवेक अग्रवाल, राजीव जायसवाल, बृजेश कुमार, संजय सोनकर, आशीष तिवारी, चंद्रशेखर वैश्य, नीरज टंडन, अनुज कपूर आदि शामिल रहे।