प्रयागराज पहुंची टीम, शुरू हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण

6000

नंबर निर्धारित हैं स्मार्ट सिटी के लिए

400

अंकों की परीक्षा हो चुकी है

5600 अंकों की परीक्षा अभी बाकी है

1500

नंबर सर्विसेस लेवल प्रोग्रेस में निर्धारित हैं

1100

नंबर फाइनल के अब बच गए हैं

1500

नंबर सिटीजन फीड बैक का शामिल है

1500

नंबर डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के तहत डिसाइड

1500

नंबर सर्टिफिकेशन के निर्धारित हैं

-------

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चार जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत हो चुकी है। सर्वेक्षण टीम प्रयागराज पहुंच भी चुकी है। यह इस समय नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में सर्वेक्षण कर रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित एप का पोर्टल जैसे ही ओपेन होगा, प्रयागराज नगर निगम एरिया में सर्वे शुरू हो जाएगा। शुरुआत कब होगी, इसकी जानकारी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं है। क्योंकि सर्वे टीम पहले खुद सर्वे करेगी, अधिकारियों से बाद में मिलेगी। इसके साथ ही पब्लिक से भी फीडबैक लेगी।

1500 नंबर पब्लिक फीडबैक पर

स्वच्छ सर्वेक्षण में 1500 नंबर पब्लिक फीडबैक के लिए निर्धारित हैं। सर्वे टीम शहरवासियों से ऑनलाइन फीडबैक लेगी। पिछले तीन साल से शहर टॉप-20 से बाहर चल रहा है। ऐसे में शहरवासियों की जिम्मेदारी काफी बड़ी हो गई है। लोग स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्वे में फीडबैक दे सकते हैं। सर्वे टीम मेंबर्स घर-घर या मेन पब्लिक प्लेसेज पर जाकर भी फीडबैक ले सकते हैं।

ऐसे दे सकते हैं फीडबैक

-सर्वेक्षण टीम सीधे लोगों से बात करेगी।

-स्वच्छता एप पर दे सकते हैं फीड बैक

-सर्वेक्षण टीम के कॉल लोगों के मोबाइल पर आएंगे

पूछे जाएंगे ये सवाल

1. क्या आप अपने शहर का ओडीएफ स्टेटस जानते हैं?

2. क्या आप अपने शहर के कचरामुक्त सिटी की स्टार रेटिंग के बारे में जानते हैं?

3. क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है?

4. आप अपने शहर की साफ-सफाई के लिए कितने अंक देना चाहेंगे?

5. अपने शहर के व्यवसायिक व सार्वजनिक स्थानों की सफाई को कितने अंक देना चाहेंगे?

6. क्या आपसे सूखा व गीला कचरा अलग-अलग मांगा जाता है?

7. क्या आपके शहर में रोड डिवाइडर पर पौधरोपण हुआ है?

8. शहर के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई के आप कितने अंक देना चाहेंगे?

स्वच्छ सर्वेक्षण 31 जनवरी तक होना है। सर्वेक्षण टीम प्रयागराज में मौजूद है। नगर पंचायतों का सर्वेक्षण चल रहा है। प्रयागराज नगर निगम में कभी भी सर्वेक्षण शुरू हो सकता है। पब्लिक को भी अब पूरी जिम्मेदारी के साथ फीडबैक देना होगा।

-उत्तम वर्मा, पर्यावरण अभियंता

नगर निगम, प्रयागराज