इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज चौफटका में एनुअल स्पो‌र्ट्स डे पर दी शानदार प्रस्तुतियां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दिखायी शारीरिक क्षमता की झलक allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज, चौफटका में रविवार का दिन स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास रहा। मौका था स्कूल में आयोजित हुए एनुअल स्पो‌र्ट्स डे का। जहां स्टूडेंट्स ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं के दौरान अपनी शारीरिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करके लोगों को हैरान कर दिया। वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत चीफ गेस्ट पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजीव मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद स्वागत गीत एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सधे अंदाज में बच्चों ने किया मार्च पास्ट स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिताओं की शुरुआत के दौरान सबसे पहले स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट किया। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट अशोक गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों ने जिमनास्टिक, ए ट्रिब्यूट टू लाइफ सेविंग रीबर्स, डांस ड्रामा ऑन चाइल्ड लेबर आदि की मोहक प्रस्तुति देखकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कई अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति के जरिए स्टूडेंट्स ने समाज को संदेश दिया। आखिर में स्कूल की प्रिंसिपल अमिता मिश्रा ने स्पो‌र्ट्स की जरूरत और स्टूडेंट्स लाइफ में उसकी उपयोगिता के ऊपर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडीजे शेषमणि शुक्ला, सीओ सिविल लाइंस, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे, माध्यमिक शिक्षक संघ के शैलेश पाण्उेय, कालेज के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय, प्रबंधक मधु पाण्डेय व टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टॉफ के मेंबर्स मौजूद रहे।