-प्रशासन का सहारा बना पब्लिक सर्विलांस, दिनभर मिलती है खबर

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पब्लिक सर्विलांस मुस्तैदी से काम कर रहा है। जो काम पुिलस और प्रशासन को सौंपा गया था, अब उसमें पब्लिक काफी आगे निकल चुकी है। प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में दिनभर बजने वाली फोन में लोग आसपास में रहने वाले कोरोना संदिग्ध की जानकारी दे रहे हैं।

जिम्मेदारी निभा रही जनता

-घर बैठने के दौरान अब लोग यह देख रहे हैं आसपास कौन विदेश या दूसरे राज्य से आया है।

-लोगों का फोकस मुंबई से आने वालों पर टिका है।

मंगलवार और बुधवार को आधा दर्जन से अधिक मामलों में प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने संदिग्धों को क्वैरेंटाइन कर दिया है।

संक्रमण रोकने में सहायक

-प्रशासन का कहना है कि जनता का यह काम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का काम करेगा।

-जो लोग शहरी एरिया के हैं, उनके पास तत्काल एसडीएम की अगुवाई में टीम जाती है।

-ग्रामीण एरिया में तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स को लगाया गया है।

-जल्द से जल्द ऐसे संदिग्धों के पास पहुंचकर उनको निगरानी में लिए जाने का आदेश सरकार ने दिया है।

तीन शिफ्ट में चल रहा कंट्रोल रूम

प्रशासन का कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में चलाया जा रहा है।

-इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी तिवारी और जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नंदिकशोर यािज्ञक को बतौर प्रभारी तैनात किया गया है।

-यह मोबाइल नंबर 7458825340, 05322641577 और 05322641578 उपलब्ध कराए गए हैं। इन पर 24 घंटे तक कभी भी कॉल की जा सकती है।

जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग पैनिक नहीं कर रहे हैं, बल्कि जेनुइन कॉल कर रहे हैं। उनको पता है कि आसपास कोई बाहर से आया है और उसमें संदिग्ध लक्षण हैं तो वह दूसरों में भी इस बीमारी को फैला सकता है।

-नंदिकशोर याज्ञिक,

जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रयागराज