-श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने समझी सेबी की वर्किंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मार्केट की डिमांड के हिसाब से ही करियर बनाने की चाहत सभी में होती है, लेकिन कई बार फील्ड की सही जानकारी नहीं होने से हम अक्सर गलत फील्ड चुन लेते है। ऐसे में करियर बनाने से पहले फील्ड की सही जानकारी और उसकी वर्किंग को लेकर हमेशा अवेयर रहना चाहिए। श्री नारायण आश्रम स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में बुधवार का शेयर मार्केट के वर्किंग की जानकारी समझने का मौका स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिला। जहां सेबी के वित्तीय प्रशिक्षक निखिल यादव ने इंश्योरेंस एवं हेल्थ बीमा तथा निवेश से जुड़ी जानकारियां स्टूडेंट्स के साथ सांझा की। इसके साथ ही निवेश से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी उन्होंने स्टूडेंट्स को बताई। जिससे अगर वह फाइनेंस या फिर शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो उसके लिए सही तरीके से तैयारी कर सके।

निवेश के पहले समझे उसकी बारीकियां

स्कूल में आयोजित हुए संगोष्ठी के दौरान सेबी के वित्तीय प्रशिक्षक निखिल यादव ने बच्चों के साथ ही टीचर्स को भी निवेश की बारीकियां बताई। उन्होंने कहा कि कहीं भी निवेश के पहले उससे जुड़ी सभी बारीकियां समझनी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सावधानी से निवेश करने से सबसे बड़ा फायदा होता है कि नुकसान होने की चांसेस बेहद कम होते है। इस मौके पर उन्होंने विधिक सहायता की जानकारियां भी सभी के साथ शेयर की। संगोष्ठी के दौरान टीचर्स ने भी निवेश से जुड़ी कई समस्याओं को समाधान भी समझा। इस अवसर पर प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने सभी को इस सेशन का लाभ उठाने और अपनी वित्तीय समझ को बेहतर करने पर बल दिया। जिससे भविष्य में किसी भी इनवेंस्टमेंट को करने से पहले उससे अच्छी जानकारी हासिल करे सके।