इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है परीक्षा कार्यक्रम

ALLAHABAD: इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के सत्र 2017-18 के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बीएएलएलबी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएड, एमएड, बीएससी एजी, बीपीएड, बीएससी बायोटेक तथा एमएससी, एमए, एमकॉम एवं एमएससी एजी के प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सत्र 2016-17 से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रमों के सत्र 2017-18 के बीएएलएलबी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी एजी एवं बीपीएड परीक्षाओं की भी डेट घोषित कर दी गयी है। इनमें प्रथम सेमेस्टर की भूतपूर्व छात्र परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 27 जनवरी से होंगी। कुलसचिव डॉ। साहब लाल मौर्या ने बताया कि जिन महाविद्यालयों ने संबंधित अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, उनके प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एमए एवं एमकॉम के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी उक्त परीक्षा के साथ सम्पन्न होंगी।