इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

ALLAHABAD: इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी ने पहला एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए है। इसमें प्रवेश, परीक्षा और परिणामों को तयशुदा अवधि में पूरा करने का लक्ष्य तय है। कैलेंडर डॉ। साहब लाल मौर्य की ओर से जारी किया गया है।

शैक्षिक कैलेंडर सत्र 2018-19

--------------------

- स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष का प्रवेश पूर्ण करने की अवधि- स्नातक 30 जून तथा परास्नातक 30 जुलाई

- महाविद्यालय में कक्षाएं प्रारम्भ करने की तिथि- 10 जुलाई

- महाविद्यालय में प्रवेशित छात्रों की सूचि विवि को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि- स्नातक 31 जुलाई तथा परास्नातक 14 अगस्त

- बैक पेपर ऑनलाइन एग्जामिनेशन फार्म सबमिशन- 16 जुलाई से 31 जुलाई

- स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन सबमिशन प्रारम्भ- 01 सितम्बर

- बैक पेपर परीक्षा- सितम्बर प्रथम सप्ताह से

- समस्त कक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन सबमिशन की अंतिम तिथि- 30 सितम्बर

- सभी कक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क विद्यालय के खाते में जमा करने की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर

- विषम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ की तिथि- 15 नवम्बर

- सत्र 2018-19 की संस्थागत/भूतपूर्व वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि- 01 मार्च से 30 अप्रैल 2019

- परीक्षा की तैयारी हेतु अवकाश- 20 से 28 फरवरी 2019

- सत्र 2017-18 की संस्थागत/भूतपूर्व वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि- 01 मार्च से 30 अप्रैल 2019

- सम द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ- 20 अप्रैल से 05 मई 2019

- ग्रीष्मावकाश- 06 मई से 30 जून 2019

- परीक्षा परिणाम घोषित होने की अंतिम तिथि- 15 जून 2019 तक