-धूमनगंज, औद्योगिक क्षेत्र व बारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए हादसे

PRAYAGRAJ: जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड सुरेश शुक्ल (55), छात्र रजत शर्मा (22), व नरेश कोल (40) शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों में एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल

चित्रकूट जिले के राजापुर सिरौला थाना माफी निवासी सुरेश शुक्ल पुत्र धर्मधारी सिविल लाइंस स्थित एक मॉल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। वह परिवार के साथ धूमनगंज एरिया के सुलेमसराय में रह रहे थे। बताते हैं कि गुरुवार रात ड्यूटी से घर जा रहे थे। सुलेमसराय में अज्ञात बस ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल लाई। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं औद्योगिक थाना क्षेत्र में भी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रजत शर्मा पुत्र कृष्णकुमार शर्मा की मौत हो गई। वह करछना थानाक्षेत्र के पचदेवरा गांव का निवासी था। तीन भाइयों और दो बहन में तीसरे नंबर पर रहे रजत शहर में बी-फार्मा की तैयारी कर रहे थे। इसी तरह मध्य प्रदेश रीवां जिले के नौढि़या लौर निवासी नरेश कोल पुत्र दिनेश कोल की भी हादसे में मौत हो गई। वह ट्रक में खलासी का काम किया करता था। बताते हैं कि बारा थाना क्षेत्र के गौहानी तिराहे पर उसकी ट्रक में सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने भोर तीन बजे टक्कर मार दी थी।