-मेजा में मां-बेटे ने गंवाई जान, वहीं सरायइनायत में नीलगाय से टकराकर युवक की मौत

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में दो हादसों में तीन ने जान गंवा दी। मेजा थाना क्षेत्र के मदरहा गांव के समीप बुधवार देर रात ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। मेजा थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी धीरज निषाद (22) पुत्र गगन सिंह निषाद बुधवार की देर रात अपनी मां इंद्रावती देवी (45) के साथ बाइक से बाजार से खरीददारी करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह मदरहा गांव के करीब पहुंचा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित, तीन भाई में बड़ा, दो बहन और पिता चेन्नई में रहकर प्राइवेट काम करता है।

नीलगाय से टकराया युवक

सरायइनायत थाना एरिया के मुन्जबीपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतक मो0 सैफ 28 पुत्र निहाल अहमद मूल रूप से मिर्जापुर के कोतवाली क्षेत्र के नारघाट मोहल्ला का रहने वाला था। जनपद जौनपुर के मछली शहर में रहकर बैग बनाने का काम करता था। वह गुरुवार की सुबह बाइक से अपने ससुराल सरायइनायत हनुमानगंज जा रहा था। जैसे ही सरायइनायत थाना क्षेत्र के मुन्जबीपुर गांव के पास पहुंचा तभी अचानक सामने नील गाय आ गयी। टक्कर इतनी जोर से लगा कि मौके पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी मां बाप का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से मां फिरोजा और गर्भवती पत्‍‌नी सलमा का रोरोकर बुराहाल है।